पीठ में दर्द और कमर में दर्द किस कारण से होता है ,पीठ दर्द और कमर दर्द के उपाय ,पीठ दर्द के घरेलू उपचार,पीठ दर्द के घरेलू नुस्खे
पीठ में दर्द और कमर में दर्द किस कारण से होता है
यदि आपके पेट में आमाशय का जो गैस होता है वह आपकी आहार नली की ऊपर की ओर आता है तो पीठ के ऊपर के हिस्से में दर्द होने की समस्या हो जाती है ऐसा दर्द कुछ खाने के बाद अधिक महसूस होता है ऐसे में आपका कुछ भी खाने का मन नहीं करेगा और जी मिचलाने लगेगा यदि आपको पीठ के दाहिने हिस्से के नीचे दर्द होता है तो यह अपेंडिक्स के कारण होता है
जिससे आपको पीठ के दाहिने तरफ दर्द होने लगता है और सूजन आ जाती है ऐसा अधिकतर युवा पीढ़ी के लड़कों के साथ होता है यदि आपके पित्ताशय में पथरी की समस्या हो तो आपको अचानक से चाकू लगने जैसा दर्द होता है यह दर्द पेट और पीठ दोनों में होता है इसके अलावा इसके दूसरे लक्षण भी होते हैं जैसे ठंड लगना, बुखार होना और पीलिया की समस्या होना आदि यदि आपको किडनी में पथरी की समस्या हो तो भी पेट में और कमर में दर्द होने की समस्या बन जाती है
ऐसा दर्द पसलियों और कूल्हों के बीच में महसूस किया जाता है आपका पेट का दर्द यह बता देता है कि आपको किस तरफ की किडनी में पथरी का दर्द हो रहा है किडनी में पथरी के दर्द के दूसरे लक्षण भी दिखाई देते हैं जैसे बार-बार पेशाब आना,पेशाब करने में जलन होना,इसके अतिरिक्त गर्भावस्था में पेट में और कमर में दर्द होना आम बात होती है यदि आपको यह लक्षण दिखाई देते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए
क्योंकि कई बार ऐसा दर्द किसी छोटे कारण से भी हो सकता है जैसे की कब्ज की समस्या यदि आपको ऐसी समस्या है तो डॉक्टर आपकी एसिडिटी को कंट्रोल करने की दवाइयां भी देता है यदि आपकी अपेंडिक्स में कोई समस्या है तो आप की सर्जरी की जाती है यदि आपकी किडनी में पथरी है तो पहले आप को दवाई दी जाती है यदि पथरी का आकार छोटा है अगर पथरी का आकार बड़ा होता है तो आपको ऑपरेशन की सलाह दी जाती है पित्ताशय की पथरी में आपको पथरी दूर करने के लिए सर्जरी करवाने की सलाह दी जाती है | पीठ में दर्द और कमर में दर्द किस कारण से होता है
पीठ दर्द और कमर दर्द के उपाय
1.सबसे पहले हमें तीन से चार चम्मच नमक लेना है फिर उसको गर्म करना है गर्म करने के बाद उसे एक सूती कपड़े में लपेटकर पोटली बना लेनी है फिर उस पोटली को अपनी कमर पर रख कर उसे से सेकना है ऐसा करने से कमर दर्द में काफी आराम मिलता है
2.कमर दर्द में सरसों के तेल की अगर मालिश की जाती है तो उससे भी काफी आराम मिलता है जिसे भी कमर में दर्द हो वह लहसुन की चार से पांच कलियां ले और उसे तेल में गर्म कर ले, इसे जब तक गर्म करना है जब तक की लहसुन की कलियां काली ना हो जाए ठंडा होने पर इस तेल से दर्द वाली जगह पर मालिश करें इससे बहुत जल्दी आराम मिलता है
3.जब कभी कमर में अचानक से दर्द होने लगे तो किसी बर्तन में गर्म पानी ले और इस पानी में थोड़ा सा नमक डाल ले इसके बाद एक साफ तौलिए को इस पानी में भिगोकर अच्छे से निचोड़ लें और पेट के बल सो कर दर्द वाली जगह पर इस तोलिए से गर्म भाप ले इससे दर्द तुरंत ही बंद हो जाता है
4.यदि किसी को लंबे समय से दर्द है और वह ठीक नहीं हो रहा है तो एक कटोरी में थोड़ा सा सरसों का तेल ले और उसकी समान मात्रा में लोंग का तेल ले और उसे अच्छे से मिला ले और पेट के बल लेटकर इस तेल की हल्के हाथों से मालिश करवाएं इस मिश्रण से पुराना दर्द भी बहुत जल्दी ठीक हो जाता है
5.गेहूं के आटे की रोटी को केवल एक तरफ से पकाएं और दूसरी तरफ से कच्चा छोड़ दें इस कच्ची वाली जगह पर तिल का तेल लगा कर इसे कमर पर बांध ले सुबह तक यह दर्द बिल्कुल गायब हुआ मिलेगा
6.100 ग्राम सरसो का तेल ले और उसमें 20 ग्राम कपूर डाल दें और इसे कुछ समय के लिए ऐसे ही छोड़ दें जब तक कि कपूर तेल में अच्छी तरह से मिल ना चाहिए जब कपूर तेल में अच्छी तरह से खुल जाए तो इस तेल से दर्द वाले हिस्से की मालिश करें बहुत जल्दी आराम मिलता है
7.मिर्च के अचार का जो तेल होता है उससे भी कमर दर्द जल्दी ठीक होता है
8.यदि कमर का दर्द कुछ ज्यादा पुराना है तो तुलसी के कुछ बीज लेकर और उसके समान मात्रा में सौठ मिला ले इसके बाद इन दोनों को गर्म पानी में तेज आंच पर उबाल लें इसके बाद इसका काढ़ा तैयार हो जाएगा और उस काढ़ा के सेवन से पुराने से पुराना दर्द भी जल्दी ठीक हो जाता है
9.चार काली मिर्च और चार लोंग लेकर उसे बारीक पीसकर उसका पाउडर बना लें इसके बाद इस पाउडर के अंदर सूखी हुई अदरक मिला ले इन तीनों को मिलाकर काढ़ा तैयार कर ले रोजाना इस काढ़े का सेवन करें
10.एक चम्मच लहसुन का रस ले और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें अब इस मिश्रण में दो चम्मच पानी डालें और तीनों को मिलाकर इसका सेवन करें दिन में दो बार इसका सेवन करना है जिससे कमर दर्द बहुत जल्दी ठीक होगा
पीठ में दर्द और कमर में दर्द किस कारण से होता है