लाला लाजपत राय से संबंधित प्रश्न उत्तर,लाला लाजपत राय का नारा क्या है, लाला लाजपत की मृत्यु कैसे हुई थी, लाला लाजपत राय के जीवन की सबसे महत्वपूर्ण घटना कौन सी थी, लाला लाजपत राय की मृत्यु कहाँ हुई
लाला लाजपत राय से संबंधित प्रश्न उत्तर
1.लाला लाजपत राय जी का जन्म कब और कहां हुआ था?
उत्तर- 28 जनवरी 1865 को पंजाब राज्य में
2.लाला लाजपत राय ने किस बैंक की स्थापना की थी?
उत्तर- पंजाब नेशनल बैंक को 19 मई 1894 में लाहौर के अनारकली बाजार में अपने मुख्य कार्यालय के साथ रजिस्टर्ड किया गया था
3.लाला लाजपत राय ने किस बीमा कंपनी की स्थापना की थी?
उत्तर- लक्ष्मी बीमा कंपनी
4.लाला लाजपत राय को अन्य किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर- पंजाब केसरी
5.लाला लाजपत राय ने किस भाषा को देश में लागू कराने के हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया था?
उत्तर- हिंदी भाषा
6.लाला लाजपत राय के माता-पिता का क्या नाम था?
उत्तर- इनके पिता जी का नाम मुंशी राधाकृष्णन और इनकी माता जी का नाम गुलाब देवी था
7.लाला लाजपत राय ने पीपुल सोसाइटी की स्थापना कब की थी ?
उत्तर- 1921 में
8.गरम दल के मुख्य नेता कौन कौन थे?
उत्तर- लाला लाजपत राय, बिपिन चंद्र पाल, बाल गंगाधर तिलक
9.लाला लाजपत राय की मृत्यु कब और कैसे हुई थी?
उत्तर- 30 अक्टूबर 1928 को इन्होंने लाहौर में साइमन कमीशन के विरुद्ध एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया जिसके दौरान हुए लाठीचार्ज में यह बुरी तरह से घायल हो गए थे और कुछ ही दिनों के बाद 17 नवंबर 1928 को इनकी मृत्यु हो गई थी
10.लाला लाजपत राय ने न्यूयॉर्क में होमरूल लीग की स्थापना कब की थी?
उत्तर- अक्टूबर 1917 में
11.लाला लाजपत राय ‘आर्य गजट’ में क्या कार्य करते थे?
उत्तर- संपादक का
12.लाला लाजपत राय को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष कब मनाया गया था?
उत्तर- 1920 में
13.दुखी भारत नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
उत्तर- लाला लाजपत राय
14.लाला लाजपत राय ने मिशनरियों के चंगुल से बचाने के लिए हिंदू राहत आंदोलन की स्थापना कब की थी?
उत्तर- 1897 में
15.लाला लाजपत राय के द्वारा लिखी गई प्रसिद्ध पुस्तक कौन सी है?
उत्तर- इंडिया विल टू फ्रीडम, भारत का राजनीतिक भविष्य, भारत में राष्ट्रीय शिक्षा की समस्या
16.यंग इंडिया नामक पुस्तक किसने लिखी है?
उत्तर- लाला लाजपत राय ने
17.यह कथन किसका है कि मेरे शरीर पर पड़ी एक-एक चोट ब्रिटिश साम्राज्य के कफन की कील बनेगी?
उत्तर- लाला लाजपत राय
18.लाला लाजपत राय ने वकालत की परीक्षा कब पास की थी ?
उत्तर-1885 में
19.लाला लाजपत राय जी का जन्म दूधिक के गांव के किस परिवार में हुआ था?
उत्तर- अग्रवाल परिवार में
20.लाला लाजपत राय जी का विवाह किस साल हुआ था?
उत्तर- 1877 में
21.लाला लाजपत राय की पत्नी का क्या नाम था?
उत्तर- राधा देवी अग्रवाल
22.लाला लाजपतराय और राधा देवी अग्रवाल के दो संतान का नाम क्या था?
उत्तर- अमृतराय अग्रवाल, प्यारे लाल अग्रवाल
23.लाला लाजपतराय और राधा देवी अग्रवाल की बेटी का नाम क्या था ?
उत्तर- पार्वती अग्रवाल
24.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अलावा लाला लाजपत राय किस दल से जुड़े हुए थे?
उत्तर- गरम दल
25.लाला लाजपत राय किसके साथ मिलकर पंजाब राज्य में आर्य समाज का प्रचार किए थे?
उत्तर- स्वामी दयानंद सरस्वती
26.लाला लाजपत राय की मृत्यु कितनी उम्र में हुई थी?
उत्तर- 63 साल
27.लाला लाजपत राय जी के द्वारा लिखा गया ‘यंग इंडिया’ किस साल प्रकाशित हुआ था?
उत्तर- 1916 में
28.लाला लाजपत राय जी के द्वारा लिखा गया ‘द पॉलिटिकल फ्यूचर ऑफ इंडिया’ किस साल प्रकाशित हुआ था?
उत्तर- 1919 में
29.लाला लाजपत राय जी के द्वारा लिखा गया अनहैप्पी इंडिया किस साल प्रकाशित हुआ था?
उत्तर- 1928 में
30.लाला लाजपत राय जी का अनमोल वचन क्या थे?
उत्तर- पराजय और असफलता कभी-कभी विजय की ओर जरूरी कदम होते हैं
लाला लाजपत राय से संबंधित प्रश्न उत्तर