बवासीर के कारण घरेलू उपाय ,बादी बवासीर के लक्षण और उपचार,बवासीर का घरेलू इलाज, बवासीर के लक्षण, कारण, इलाज, दवा, उपचार और परहेज 

बवासीर के कारण और घरेलू उपाय 

बवासीर कई कारणों से होता है इनमें से एक मुख्य कारण होता है कब्ज जिस व्यक्ति को कब्ज की समस्या रहती है उसको बवासीर की समस्या हो सकती है क्योंकि कब्ज में मल सूखा और कठोर होता है जिसकी वजह से व्यक्ति को मल त्याग करने में कठिनाई होती है मल त्यागने के लिए उन्हें काफी देर तक बैठे रहना पड़ता है और इस कारण से वहां कि रक्त वाहनींयो पर जोर पड़ता है और वह फूल कर लटक जाती है

जिन्हें मसा कहा जाता है बवासीर का दूसरा कारण यह होता है कि यदि आप अधिक तला एवं मिर्च मसाले युक्त भोजन करते हैं तो आपके बवासीर होने की समस्या बढ़ सकती है यदि आपको शौच अच्छे से नहीं होता है तो इसमें भी बवासीर होने का कारण बना रहता है यदि आप फाइबर युक्त भोजन का सेवन नहीं करते हैं तो भी आपको बवासीर होने की समस्या हो सकती है धूम्रपान और शराब का सेवन नहीं करना चाहिए

यह रोग अधिकतर उन व्यक्तियों को होता है जो अक्सर बैठे रहते हैं जिन्हें पुरानी कब्ज हो और जो अधिक मदिरापान करते हो यह रोग स्त्रियों को कम होता है इस रोग में मलद्वार की नसें फूल जाने से वहां की त्वचा फुल कर सख्त हो जाती है

और अंगूर की भांति एक दूसरे से जुड़े हुए गुच्छे से ऊपर आते हैं जिनसे रक्त भी बहता है उसे खूनी बवासीर के नाम से जाना जाता है और जिस में रक्त नहीं बहता उसे बादी बवासीर के नाम से जाना जाता है

बादी बवासीर में रोगी के जोड़ों में टूटने जैसा दर्द होता है उठते बैठते उसके जोड़ चटका करते हैं तथा रोगी को भूख कम लगती है इसके साथ ही जांघों में पीड़ा बनी रहती है रोगी प्रतिदिन कमजोर होता चला जाता है| बवासीर के कारण और घरेलू उपाय  

बवासीर के घरेलू उपाय 

1.देसी घी में हल्दी मिलाकर उसका मिश्रण बना लें और नियमित रूप से इसे अपनी बवासीर वाली जगह पर लगाएं कुछ दिनों में ही आपको बवासीर में आराम दिखने लगेगा हल्दी बहुत ही गुणकारी होती है और इसका उपयोग कई सारी बीमारियों में किया जाता है 

2.एलोवेरा जेल में थोड़ा सा हल्दी का पाउडर मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लेना है रात को सोने से पहले नियमित रूप से इस मिश्रण को अपनी गुदा वाली जगह पर लगा कर सो जाएं 2 हफ्ते तक आपको लगातार ऐसा करना है इससे बवासीर में जल्द ही आपको राहत मिलेगी

3.जिमीकंद का भर्ता बनाकर प्रतिदिन खाने से बवासीर ठीक हो जाती है

4.कच्चे काले तिल ताजे पानी के साथ खाने से बवासीर रोग में लाभ होता है 

5.10 ग्राम फिटकरी को बारीक पीसकर 20 ग्राम मक्खन में मिलाकर लगाने से मस्से सूखकर गिर जाते हैं 

6.चाय की पत्तियों को पानी में पीसकर गर्म करें, फिर गरम-गरम पीसी हुई चाय का बवासीर वाली जगह पर लेप करने से बवासीर का दर्द दूर हो जाता है 

7.10 वर्ष पुराना घी लगाने से बवासीर के मस्से मिट जाते हैं 

8.गाय का ताजा दूध पैर के तलवों पर मलने व रगड़ते रहने से बवासीर में लाभ होता है 

9.अडूसा के पत्ते पीसकर नमक मिलाकर बांधने से बवासीर और भंगदर में लाभ होता है 

10.गर्म-गर्म उपलो की राख लगाने से बवासीर के मस्से मिट जाते हैं 

11.अखरोट के तेल में कपड़ा भिगोकर बांधने से बवासीर के मस्सों में बहुत लाभ होता है 

12.सूरजमुखी के पत्तों का साग दही के साथ खाने से बवासीर के मस्से मिट जाते हैं 

13.आम के पत्तों का रस लगाने से मस्से सूख जाते हैं

बवासीर के कारण घरेलू उपाय